मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 1891 उद्यमों का किया वर्चुअली लोकार्पण
जिले में 21 नवीन औद्योगिक इकाईयों का हुआ लोकार्पण
शिवपुरी, 08 अप्रैल 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित मिंटो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का प्रदेशव्यापी शुभारंभ किया। जिसमें जिले के 21 लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों का भी शुभारंभ किया गया।
पोहरी रोड़ स्थित जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती, पोहरी विधायक प्रतिनिधि श्री केशव सिंह तोमर, कोलारस विधायक प्रतिनिधि श्री भागीरथ बाथम, बदरवास जैकेट उद्यमी श्री रमेश चन्द्र अग्रवाल, श्री विष्णु गोयल, श्री मनोज राठौर, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री अनिल कुमार गुप्ता, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री एन.एल.श्रीवास्तव, उद्योग विभाग के प्रबंधक श्री जयंत सिंह, सहायक प्रबंधक श्री अजय तिवारी सहित अन्य उद्यमी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती सहित अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा जिले की 21 नवीन एमएसएमई इकाईयों का लोकार्पण किया गया तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उत्कृष्ट एमएसएमई इकाईयों एवं स्टार्टअप उद्यमियों को सम्मानित किया और जिलों के उद्यमियों से संवाद भी किया।
पूर्व विधायक श्री भारती ने कहा कि आज जिले में 21 नवीन एमएसएमई इकाईयों का शुभारंभ किया गया है। जिनमें श्री जयदीप माहेश्वरी मे. श्रीराम ब्रिकेट इंडस्ट्रीज प्रा.लि. पोहरी में, श्रीमती नगमा नाज मे. अलीना गारमेंट, बदरवास और श्री वीरेन्द्र जाटव मे. वीरेन्द्र ग्रेडिंगइंडस्ट्रीज, पिछोर की इकाइयां मुख्य रूप से शामिल है।
उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उद्योगों के माध्यम से यह अपेक्षा है कि जिले के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में आगामी समय में 21 नवीन उद्योग स्थापित होने जा रहे हैं। इन उद्योगों से लगभग 700 व्यक्तियों को रोजगार भी मिलेगा। इन 21 उद्यमों में से 13 उद्यम का कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं 8 उद्यम शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहे है। उक्त 21 उद्योगों में श्री दिनेश राठौर द्वारा नमकीन निर्माण, श्री सुनील ओझा द्वारा वुडेन फर्नीचर निर्माण, श्रीमती प्रीति भदौरिया एवं श्रीमती रचना-नीतेश गोयल द्वारा आटामिल, श्री अनिल कुमार ओझा एवं श्रीमती विजयराम झा द्वारा कृषि उपकरण निर्माण, श्री पवन अग्रवाल द्वारा स्टोन इंडस्ट्रीज, श्रीमती सुनीता जैनध्श्री राजेश जैन द्वारा डिस्पोजल पेपर कप, श्री पुष्पेन्द्र गोयल द्वारा जाकेट निर्माण, श्री प्रदीप शर्मा द्वारा आरओ प्लांट, श्री शाकिर शेख द्वारा वूडन फर्नीचर, श्री जाहिद खान द्वारा पाॅप्स निर्माण, श्री अशोक कुमार लोधी एवं श्री संस्कार जैन द्वारा मूंगफली आॅयल मिल, श्री नीलेश लोधी द्वारा वायरब्रेड वायर, श्री जयदीप माहेश्वरी द्वारा फ्यूल ब्रिकेट्स, श्री दीपक गुप्ता द्वारा वारवड बायर, श्री विनोद राठौर द्वारा एचडीपीई पाइप, श्री सुबोध कुमार जैन द्वारा डिस्पोजल आइटम, श्री रमेशचंद्र अग्रवाल द्वारा रेडीमेड वस्त्र अथवा जाकेट एवं श्री मयंक अग्रवाल द्वारा दालमिल शामिल है।
Post a Comment