अज्ञात कारणों के चलते दसवीं कक्षा के 15 वर्षीय राजा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस सांखनी के 15 वर्षीय किषोर की आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी
डबरा(भितरवार):-मदन झा
विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम संाखनी में शनिवार को उस समय सनसनी का माहौल बन गया जब ग्रामीणों को पता लगा की उनके गांव में रहने वाला दसबी कक्षा का छात्र 15 वर्षीय नाबालिक किशोर ने अपने घर में दुपट्टे का फंदा बनाकर बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है उक्त घटना की जानकारी लगने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को निगरानी में लेकर घटना के कारणों को पता करने में जुट गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम सांखनी निवासी 15 वर्षीय किशोर राजा शाक्य पुत्र नरेश शाक्य ने शनिवार की दोपहर अपने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में बहन के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया और फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। किशोर द्वारा की गई आत्महत्या का परिवारजनों को उस समय पता पड़ा जब मृतक छात्र की छोटी बहन जो बड़े भाई के साथ नीचे किराने की दुकान पर बैठी हुई थी। वह अचानक ऊपर वाले कमरे में गई तो भाई को फांसी के फंदे पर लटका देख उसकी चीख निकल गई और भागते हुए नीचे आई और दुकान चला रहे बड़े भाई को बताया तो वह भी ऊपर पहुंचा और देखकर हतप्रभ रह गया। वहीं आसपास के अन्य लोग भी चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हो गए। जिन्होंने कारीगरी करने गए युवक के पिता को सूचना दी एवं गेहूं काटने गई मां को भी सूचित किया। तत्पश्चात घर पहुंचे सभी परिजनों ने फांसी के फंदे पर लटक रहे किशोर के शव को नीचे उतारा और उसे सामुदायिक अस्पताल भितरवार लेकर आए जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा किशोर की नब्ज टटोलकर उसे मृत घोषित कर दिया। इसी के बाद घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा तैयार शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
Post a Comment