Header Ads

test

ग्वालियर मे मोटर साईकिल एक्सीडेंट में घायल हुये व्यक्तियों को डायल-100 ने सिविल अस्पताल मुरार पहुँचाया

 ग्वालियर:-


दिनाँक 07-04-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर के थाना सिरोल अंतर्गत पवनसुत कॉलोनी के पास मोटर साईकिल दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए है अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है । उक्त सूचना पर ग्वालियर जिले की डायल-100 वाहन क्र.21 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक रमेश चंद्र रावत और पायलेट राजवीर कौरव ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मुरार रोड पर मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर खंभे में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो व्यक्ति घायल हो गए है। घायलों को डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही.  वाहन से सिविल अस्पताल मुरार पहुँचाया गया जहाँ घायलों को उपचार मिला ।

कोई टिप्पणी नहीं