ग्वालियर में मोटरसाईकिल फिसलने से महिला एवं उसका बेटा हुआ घायल, डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
ग्वालियर:-
आज दिनाँक 06-04-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर के थाना हस्तिनापुर के अंतर्गत मोरकुड़ी गाँव के पास एक एक्सिडेंट हो गया है
सूचना प्राप्ति पर ग्वालियर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 34 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक रवि यादव और पायलेट मुकेश कुशवाह ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बाईक के स्लिप हो जाने के कारण एक महिला और उनका 25 साल का बेटा घायल हो गया है । डायल-100 स्टाफ द्वारा घायलों को शासकीय अस्पताल हस्तिनापुर पहुँचाया गया
Post a Comment