Header Ads

test

रेल्वे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुँची महिला को डायल-100 स्टाफ ने दोड़ लगाकर ट्रेन के सामने आने से रोका

 ग्वालियर में डायल-100 सेवा ने महिला को बचाया 

 ग्वालियर:-


 आज दिनाँक 05-04-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर के थाना झाँसी रोड़ के अंतर्गत एक महिला रेल्वे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए बैठी है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर  एवं थाना झाँसीरोड़ को सूचित करते हुए जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 27 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक रवि कुमार, आरक्षक जंडेल सिंह आरक्षक सुख जिंदर सिंह और पायलेट जितेंद्र राठोर तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे । ट्रैक पर ट्रेन आने वाली थी, पुलिस स्टाफ को देख कर महिला ने रेल्वे ट्रैक पर दोड़ लगा दी । डायल-100 स्टाफ द्वारा दोड़कर महिला को पकड़ा और आत्म हत्या करने से रोका । स्टाफ द्वारा महिला को समझा-बुझाकर थाना झाँसी रोड़ लाया गया एवं महिला के परिजनों को सूचित किया गया । थाना झाँसी रोड़ पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं