ग्वालियर में सागरताल में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे युवक को डायल-100 सेवा ने बचाया
ग्वालियर:-
आज दिनाँक 04-04-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर के थाना बहोड़ापुर के अंतर्गत एक युवक सागरताल में आत्म हत्या करने का प्रयास कर रहे है । स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर ग्वालियर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 41 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक कैलास जाटव, आरक्षक नरेशभुज और पायलेट अमित सिंह सिसोदिया ने घटना स्थल पर पहुँचकर युवक को अत्महत्या करने से रोका तथा समझा-बुझाकर थाना इंदरगंज लाया गया ।
थाना इंदरगंज द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । डायल-100 स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार संदीप नामदेव उम्र 32 साल निवासी गेंडे वाली सड़क ग्वालियर जो अपने पारिवारिक एवं निजी कारणो से सागर ताल में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था । डायल-100 स्टाफ द्वारा युवक को बचाया गया ।
Post a Comment