भितरवार - बांसोड़ी मार्ग पर घटित हुई भीषण दुर्घटना
आमने सामने से टकराईं मोटरसाइकिलें,एक की मौत चार घायल अंकुर जैन( भितरवार)
भितरवार -
भितरवार-बांसोड़ी मार्ग पर आमने सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। जिससे इन पर सवार एक युवक की मौत हो गई। और चार लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहां से गंभीर घायल होने पर तीन युवकों को ग्वालियर रेफर किया गया।
वहीं तेज गति में बाइकों की भिंडन्त से घटित हुई भीषण दुर्घटना में मौत का शिकार हुए युवक के परिजनों रो रोकर बुरा हाल हो गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 3 बजे के आस पास ग्राम मछरिया निवासी राकेश बाथम पुत्र मुलुआराम उम्र 40 वर्ष अपने चचेरे भाई भूपेंद्र पुत्र अशोक बाथम उम्र 25 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर भितरवार से अपने घर लौट रहे थे। तभी इनकी बाईक शिवपुरी जिले के ग्राम पपरेडू में एक ग्राहक की खिड़की बनाकर अपने फूपा अशोक गौड़,एवं दोस्त अनिल जाटव के साथ घर लौट रहे वार्ड क्रमांक 3 निवासी भितरवार निवासी गोलू गौड पुत्र भूरा गौड की मोटरसाइकिल सामने से टकरा गई। आमने सामने से तेज गति में हुई मोटरसाइकिलों की भिंडन्त में उन पर सवार सभी पांच लोग काफी दूर जा गिरे। जिनमें से राकेश बाथम पुत्र मुलुआराम उम्र 40 वर्ष की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गोलू पुत्र भूरा गौड़,अशोक पुत्र गणेशराम निवासी वार्ड 4 भितरवार, भूपेंद्र बाथम पुत्र अशोक बाथम निवासी बांसोड़ी एवं अनिल पुत्र गजेंद्र जाटव निवासी ग्राम मस्तूरा हाल निवास वार्ड 3 भितरवार लहूलुहान होकर घायल हो गए।
जिनकी आसपास के लोगों से मिली सूचना पर पहुँचीं। 108 एंबुलेंस सभी घायलों को और मृतक युवक के शव को सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुँचीं। जहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डॉक्टर पीएन शाक्य ने राकेश बाथम को मृत घोषित किया। तत्पश्चात दुर्घटना में घायल हुए सभी युवकों का प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गोलू गौड,अनिल जाटव एवं भूपेंद्र बाथम को 108 एंबुलेंस की सहायता से उपयुक्त इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही सामुदायिक अस्पताल पहुंची भितरवार पुलिस ने विधिवत कार्रवाही कर मृतक युवक के शव का पीएम कराया। और पंचनामा बनाने के पश्चात पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर किया।वहीं हुई हृदयविदारक दुर्घटना में मौत शिकार हुए मछरिया गांव के निवासी युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
Post a Comment