कृषि कानून को लेकर किसानों का भारत बंद दुकानदारों ने बंद कर किया समर्थन
शहर में नारेबाजी व बाइक रेली निकालकर कराया बंद के दौरान जलाया पीएम का पुतला
मदन झा -डबरा
डबरा । केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज भारतीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसमे डबरा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला यहाँ दुकानदारों ने स्वतः ही अपनी दुकान बंद कर किसानों का समर्थन किया एवं बड़ी संख्या में किसानों ने शहर के मुख्य मार्गो मोटरसायकलों पर घूम कर बंद सफल बनाने की अपील की, वही शहर के अग्रसेन चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला भी किसानों द्वारा जलाया गया और मोदी विरोधी जबरदस्त नारेबाजी भी की गई, पुतला दहन के दौरान पुलिस और प्रसाशन भी तैनात रहा किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीनो कानून किसान विरोधी है, देश के सारे किसान इसका विरोध कर रहे हैं और दिल्ली में लगातार तीन महीने से ऊपर चल रहे विरोध प्रदशर्न में सरकार ने अभी तक उनकी सुध नहीं ली है,तीन महीने से ऊपर विरोध प्रदशर्न में अब तक लगभग 250 किसानों की शहादत हो चुकी है लेकिन फिर भी सरकार के कान में जू भी नही रेंग रही,किसानों ने दावा किया कि जब तक कृषि कानूनों में बदलाब नही किया जाता जब तक किसान आंदोलन सारे देश में यू ही चलता रहेगा ।
Post a Comment