Header Ads

test

कुमारी सोनम और कुमारी रक्षा बनी एक दिन की उपमहानिरीक्षक एवं द्वितीय कमान,




 सपोर्ट वेपन्स ट्रैनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल


     करैरा ब्यूरो - शिवपुरी जिले की तहसील  करैरा मे  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु, सपोर्ट वैपन ट्रैनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, ने अग्रणी पहल करते हुए, कुमारी सोनम एवं कुमारी रक्षा को एक दिन के लिए कार्यवाहक, उपमहानिरीक्षक एवम द्वितीय कमान का चार्ज वहन करने की एक अनूठी मिसाल प्रस्तुत की । इस ऐतिहासिक अवसर को श्री मति बिमलेश निंबाड़िया , अध्यक्ष, हावा, पत्नी श्री ए पी एस निंबाड़िया , उपमहानिरीक्षक, सपोर्ट वैपन स्कूल, के मार्गदर्शन मै संपन्न करवाया गया। यह कार्यक्रम कई चरणों मै संपन्न करवाया गया। इसमें सर्वप्रथम, दोनों कार्यवाहक अधिकारियों को उनके ग्रह निवास, करेरा बाजार से , आधिकारिक सम्मान देते हुए स्पोर्ट वैपन ट्रैनिंग कोर्स, आईटीबीपी, मै लाया गया, तथा एडम ब्लॉक, परिसर मै स्वम श्री ए पी एस निंबाड़िया द्वारा उनका आधिकारिक स्वागत किया गया। इसके उपरांत दोनो एक दिवसीय कार्यवाहक अधिकारियों को , उपमहानिरीक्षक के कार्यालय मै संस्थान के विषय एवम संस्थान मै होने वाले कार्यों एवम ड्यूटी  के बारे मै अवगत करवाया गया। साथ ही साथ संस्थान के प्रत्येक कार्यालय का भ्रमण करवाया गया एवम संस्थान द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण के विषय मै विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई जिसमे दोनो कार्यवाहक अधिकारियों को ट्रैनिंग ग्राउंड मै ले जाकर, चलने वाले प्रशिक्षण से अवगत करवाया गया। 

इसके अतिरिक्त महिलाओं द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, श्रीमती मोनिका बिष्ट द्वारा मंच का कुशलता से संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण मै पुरुष्कार वितरण सम्हारोह संपन्न करवाया गया, जिसमे श्री मति बिमलेश निंबाड़िया द्वारा सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को समानित किया गया। 

कुमारी सोनम और कुमारी रक्षा ने आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने लिए गौरवमयी क्षण बताया तथा आने वाले जीवन मै इस प्रेरणाशोर्त्त समझकर आगे बढ़ने के लिए संकल्प किया। इस अवसर पर श्री ए पी एस निंबाड़िया, ने कहा की हमे अपने घरों से ही महिलाओं को सम्मान देने की प्रक्रिया को आरंभ करना चाहिए तथा बच्चो मै ऐसे संस्कार डाले जाने चाहिए जिससे वे सर्वप्रथम अपनी माता , बहन को सम्मान देकर एक सशक्त समाज का निर्माण करे। सभी

एक शानदार दोपहर के भोजन के उपरांत सभी महिलाओं को सम्मान से विदा कर महिला दिवस को संपन्न करवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं