ग्वालियर को देष में प्रथम नबंर पर विकाससील बनाएगी: डाॅ देवेन्द्र शर्मा
कांग्रेस निगम चुनाव के लिये एैसा वचन पत्र बनाएगी
ग्वालियर 14 मार्च।
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज कांगे्रस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व पार्षदो की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्णयनुसार नगर निगम ग्वालियर के चुनाव में कांग्रेस के वचन पत्र तैयार करने हेतु सुझाव आमंत्रित किए। साथ ही 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस कार्यक्रम को भव्यता से मनाए जाने पर निर्णय लिया गया।
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने बैठक में कहा कि मप्र कांग्रेस कमेटी के परिपत्र में जो दिषानिर्देष प्राप्त हुए उसके अनुरूप ग्वालियर महानगर को स्वच्छ और सुंदर हाईटेक बनाए जाने के संकल्प को लेकर वचन पत्र में जनता की सुविधांओ को ध्यान में रखकर एैसा वचन पत्र तैयार किया जाए जिससे ग्वालियर महानगर देष में प्रथम नंबर पर विकास की दोड़ में अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहे, 40 साल से नगर निगम में भाजपा काबिज होने के कारण शहर विकास की दोड़ में पिछड़ गया है, ग्वालियर को आधुनिक बनाने के लिये कांग्रेस संकल्पित है, इस ही संकल्प को लेकर वचन पत्र तैयार किया जाएगा।
Post a Comment