Header Ads

test

रोजगार मेला आज



शिवपुरी, 08 मार्च 2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी द्वारा 09 मार्च 2021 को समय प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे न्यायालय के सामने स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में रोजगार मेला (रिक्रूटमेंट ड्राईव) का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के अंतर्गत शिवपुरी में रिक्रूटमेंट ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। इस ड्राईव में शिवशक्ति बायोेटैक्नोलोजीस लिमिटेड में सेल्स ट्रेनी, सेल्स एक्जिक्यूटिव के पद पर 19 से 35 आयु वर्ग के 10वीं एवं 12वीं पास आवेदक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। जिसका वेतन 7 हजार रूपए दिया जाएगा। इसी प्रकार ईगल सिक्योरिटी सर्विस में गार्ड, हेल्पर, सुपरवाईजर, कम्प्यूटर आॅपरेटर, फील्ड आफिसर के पद पर 5वीं, गेज्यूऐशन उत्तीर्ण , 19 से 45 वर्ष के आवेदन अपना आवेदन कर सकते है। इस पद पर 8500 से 13500 रूपए तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा एवं आॅल इन वन कंपनी में सेल्स मैनेजर, कम्प्यूटर आॅपरेटर, रिसेप्सिनिष्ट, साॅप हेल्पर, ड्राईवर, गार्ड के पद पर 10वीं एवं गेज्यूऐशन उत्तीर्ण एवं 18 से 30 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 8500 से 14500 तक रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

आवेदक अपने साथ सभी अंकसूची, आधारकार्ड, पेनकार्ड, वोटरकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आठ पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में उपस्थित हो। आवेदक कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के पालन करते हुए दो गज की दूरी एवं मास्क का उपयोग करें एवं रिक्रूटमेंट ड्राईव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो। आवेदक आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर उपस्थित हो, इसके लिए कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं