सभी पंचायतों में पात्र हितग्राहियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाये
शिवपुरी, 17 मार्च 2021
एसडीएम पोहरी श्री जे.पी.गुप्ता की अध्यक्षता में आज जनपद पंचायत पोहरी के सभागार में आपके द्वार आयुष्मान अभियान अंतर्गत महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्रों के व्हीएलई की एक दिवसीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएमओ, सीईओ जनपद एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, सीएससी सहित पंचायतों में आयुष्यमान कार्ड बनाने व्हीएलई उपस्थित थे।
बैठक में एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी पंचायतों में पात्र हितग्राहियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना है ताकि जिले में जितने भी पात्र लोग हैं उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में एक भी पंचायत ऐसी नहीं हो जहां एक भी पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड से वंचित रहे। साथ ही आयुष्मान अभियान में अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों जिनकी ड्यूटी लगाई गई है, वे भी अपना पूरा योगदान दें। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में पीसीओ, आशा कार्यकर्ता, संबंधित अन्य कर्मचारी अधिकारी, कर्मचारी ग्राम पंचायतों में रहकर आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में सहयोग करेंगे।
Post a Comment