समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्र निर्धारित
शिवपुरी, 08 मार्च 2021
रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों उपार्जन हेतु जिले की सभी तहसीलों में खरीदी केन्द्र निर्धारित किए गए है।
निर्धारित खरीदी केन्द्रों में तहसील शिवपुरी में सेवा सहकारी संस्था लालगढ़ के लिए खरीदी स्थल पूरणदास गोदाम रातौर, सेवा सहकारी संस्था कोटा के लिए खरीदी स्थल शिव बेयरहाउस वायपास एबीरोड रायश्री, सेवा सहकारी संस्था शिवपुरी के लिए खरीदी स्थल महादेव गोदाम मंडी रोड वायपास पिपरसमा निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार तहसील कोलारस हरदौल एग्रीकल्चर मार्केटिंग एण्ड प्रोड्यूशर कम्पनी के लिए गरीमा वेयर हाउस कोलारस, सेवा सहकारी संस्था पचावली के लिए जयमां कैलादेवी वेयर हाउस मण्डी के सामने कोलारस एवं कैलादेवी वेयर हाउस वायपास कोलारस, तहसील बदरवास में विपणन सहकारी संस्था बदरवास के लिए पी.पी.वेयरहाउस बदरवास एवं शिवा वेयर हाउस बदरवास, तहसील करैरा में विपणन सहकारी संस्था करैरा के लिए मां शारदा बेयरहाउस करैरा, तहसील नरवर मे विपणन सहकारी संस्था नरवर के लिए एसडब्ल्यूसी वेयर हाउस थाने के सामने नरवर, तहसील पिछोर में विपणन सहकारी संस्था पिछोर एसडब्ल्यूसी बेयर हाउस पिछोर, तहसील खनियांधाना में सेवा सहकारी संस्था मुहारी के लिए एसडब्ल्यूसी वेयर हाउस गजौरा कृषि फार्म, विपणन सहकारी संस्था खनियांधाना के लिए एसडब्ल्यूसी हाउस खनियांधाना मण्डी परिसर तथा पोहरी तहसील में विपणन सहकारी संस्था पोहरी के लिए टीएसएस वेयर हाउस पोहरी, सेवा सहाकरी संस्था बैराड के लिए टीएसएस वेयर हाउस पोहरी एवं सेवा सहकारी संस्था बमरा के लिए मैत्री गोदाम पोहरी निर्धारित किया गया है।
Post a Comment