Header Ads

test

हमें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने की जरूरत है- मंत्री श्रीमती सिंधिया



खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं की हौसला अफजाई की

शिवपुरी, 08 मार्च 2021



खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को शिवपुरी भ्रमण पर थीं। इस दौरान उन्होंने कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। सर्वप्रथम मंत्री श्रीमती सिंधिया श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित महिला मैत्री क्रिकेट मैच के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुईं। उन्होंने यहां खिलाड़ियों एवं छात्राओं से परिचय प्राप्त किया और अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने बालिकाओं की हौसला अफजाई की और कहा कि खूब मेहनत करें और बालिकाएं आगे बढ़ें।



मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फिट इंडिया अभियान हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। सभी इस अभियान में अपनी भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि हमें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने की जरूरत है। इसके लिए खेल बहुत अच्छा माध्यम हैं। यहां 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग शहरों की टीम भाग ले रही हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला मैराथन में सम्मिलित खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर पर प्रातः 9.00 बजे से इंदौर एवं ग्वालियर संभाग की महिला खिलाड़ियों द्वारा टी-20 मैच खेला गया। जिसमें इंदौर जी.डी.सी.ए. ने ग्वालियर जी.डी.सी.ए. को हराकर मैच जीता। ग्वालियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 110 रन बनाये, जिसमें कल्पना यादव ने 42 रन का योगदान दिया। इंदौर की ओर से अनंदी तागडे ने 27 रन देकर 4 विकेट लिये। 111 रन का पीछा करने उतरी इंदौर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 111 रन बनाए। जिसमें पूजा चैधरी ने 45, साक्षी उंटवाले ने 26 रनों का योगदान दिया। ग्वालियर की ओर से टिविंकल शर्मा ने 16 रन देकर 1 विकेट, ज्योत्सना जादौन ने 18 रन देकर 1 विकेट लिया। सर्वाधिक 45 रन बनाने पर पूजा चैधरी को मैन आॅफ द मैच दिया गया। उक्त संपूर्ण मैच पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी श्रीमती बिन्देष्वरी गौतम की उपस्थिति में किया गया।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आॅल इंडिया टी-20 का प्रथम मैच 09 मार्च को प्रातः 9 बजे से जयपुर(राजस्थान) विरूद्ध गांधी नगर(गुजरात) द्वितीय मैच दोपहर 1 बजे से नागपुर विरूद्ध जी.डी.सी.ए. ग्वालियर के बीच खेला जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं