Header Ads

test

न किसान की कर्जामाफी, न पेट्रोल, डीजल रसोई गेस पर टेक्स कम किया भाजपा ने बजट पर छल कपट किया: डाॅ देवेन्द्र शर्मा

 



ग्वालियर 2 मार्च।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने आज भाजपा सरकार के बजट को मुंगेरी लाल के हसीन सपने बातो के बताषे बनाने वाला बताते हुए कहा कि इस बजट में किसानों की कर्जामाफी, षिक्षित बेरोजगारो, स्वास्थ्य सुविधांओ, 100 युनिट बिजली पर 100 रू बिजली का बिल एवं बुनियादी सुविधांओ, दिव्यंागो, वृद्ध, विधवा पेषंन योजना में गरीबो के लिये कोई प्रावधान नही किए है।

 

शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि सत्ता हथियाकर भाजपा सरकार के बजट में कोविड कंट्रोल से आत्म निर्भर को धोखा बताते हुए कहा कि कोरोना फैलाने के लिये पूरी तरह मप्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है, मार्च 2020 में जब कोरोना फैल रहा था तब भाजपा मप्र की सरकार को गिराने में लगी हुई थी, कोरोना काल में युवा बेरोजगार हुआ, कारोबार चैपट हुआ, दुकानदारी बर्बाद हुई, गरीब रोटी खाने के लिये मोहताज हुआ, इन वर्गो केा बजट में केाई राहत नही दी गई है, साथ ही रसोई गेस, पेट्रोल डीजल पर टेक्स कम करने का केाई प्रावधान नही किया गया। कक्षा 1 से कक्षा 12 तक जो बच्चे 1 साल से पढ़ाई से वंचित रह गए थे परिक्षा देने से वंचित रह गए थे उनके भविष्य का ध्यान नही रखा गया, यह बजट पूरी तरह से झुनझुना पकड़ाने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं