Header Ads

test


मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

शिवपुरी, 23 मार्च 2021/ जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान में खाद्यान्न सामग्री में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में तहसील पोहरी में खाद्य पदार्थों में मिलावट का कारोबार करने वाले खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री नष्ट करने की कार्यवाही की गई एवं तीन दुकानों से सैंपल लिया गया।


इस कार्यवाही में एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, ड्रग इंस्पेक्टर सम्मिलित रहे। पोहरी किराना दुकानों एवं दूध की दुकानों की जांच भी की गई है। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही करते हुए अभियान लगातार जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं