अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर परिषद बैराड़ में कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी, 08 मार्च 2021
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासन की मंशानुरूप नगर परिषद बैराड़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वसहायता समूह एवं स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं ने भाग लिया और मुख्यमंत्री के लाइव टेलीकास्ट का प्रसारण भी दिखाया गया।
नगर परिषद बैराड़ सीएमओ श्री मधुसूदन श्रीवास्तव द्वारा स्वसहायता समूह एवं स्वच्छता अभियान पर अपने विस्तृत विचार प्रस्तुत किए। साथ ही कोविड-19 के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं कोविड-19 का टीका लगवाने हेतु सुझाव भी दिए गए। सीएमओ श्री श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा अपने विचार भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी सहित सफाई दरोगा भी उपस्थित थे।
Post a Comment