Header Ads

test

शिवपुरी जिले के कई उप निरीक्षक को कार्यवाहक प्रभार देकर निरीक्षक बनाया

 शिवपुरी:-


 मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में 724 उप निरीक्षकों को कार्यवाहक प्रभार देकर निरीक्षक बनाया गया। वरिष्ठता सूची के क्रम 1032 तक के उप निरीक्षकों को कार्यवाहक प्रभार देकर पदोन्नत किया गया है। जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले में पदस्थ उप निरीक्षकों को निरीक्षक का कार्यवाहक प्रभार दिया गया, उनमें से रवि गुप्ता को  गुना,  बृज मोहन कुशवाहा को सीआईडी जॉन, सीमा यादव को एस बी जोन, गब्बर सिंह गुर्जर को पीएचकयू, उमेश उपाध्याय को अशोकनगर, मनीष कुमार चौहान को पीटीएस तिघरा, पूरन शर्मा पीटीएस तिघरा, दीप्ति तोमर अशोकनगर, सुरेश बाबू शर्मा को शिवपुरी, फूल सिंह दादोरिया शिवपुरी, है। एवं कमल किशोर गोयल को दतिया से शिवपुरी भेजा गया है।


वही शिवपुरी जिले में पूर्व में पदस्थ रहे उप निरीक्षक वेदेंद्र सिंह कुशवाह को दतिया से मुरैना, परमानंद शर्मा को दतिया से दतिया एवं करेरा निवासी रामबाबू शर्मा को गुना से दतिया पदोन्नत कर स्थानांतरित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं