Header Ads

test

आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत बाईक रैली निकाली

 



ग्वालियर 03 मार्च 2021

आयुष्मान भारत निरामय योजना की जानकारी आमजन तक पहुँचाने एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली बाईक रैली का शुभारंभ माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर परिसर से माननीय न्यायमूर्ति श्री एस ए धर्माधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस बाईक रैली का माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मेडीकल कॉलेज ग्वालियर पर समापन किया गया। आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत आपके द्वार आयुष्मान माह का आयोजन ग्वालियर में किया जा रहा है। 



उक्त कार्यक्रम के द्वारा गंभीर बीमारी के नि:शुल्क उपचार हेतु जगह-जगह आयुष्मान भारत निरामय योजना के पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। साथ ही अगर कोई आयुष्मान योजना का पात्र हितग्राही है और मध्यप्रदेश के किसी अन्य जिले का रहने वाला है तो उसका भी अब ग्वालियर में कार्ड बनाया जायेगा। इसके अलावा जिन पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान भारत निरामय योजना के बार्ड नहीं बने हें वे जिला चिकित्सालय मुरार, माधव डिस्पेंसरी, जेएएच, सिविल अस्पताल हजीरा, मानसिक आरोग्यशाला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल डबरा में जाकर नि:शुल्क कार्ड बनवाए। साथ ही ग्वालियर में शासन द्वारा अधिकृत संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों पर भी जाकर नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं। इस योजना का एक वित्तीय वर्ष में पाँच लाख रूपए तक का एक परिवार लाभ ले सकता है। 

इस अवसर पर प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री विमल प्रकाश शुक्ला, ओएसडी श्री शिवकांत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री ऋतुराज सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, अधिवक्तागण, विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारीगण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स आदि उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं