कृषि विज्ञान केन्द्र पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित
शिवपुरी, 08 मार्च 2021
कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी में ‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस‘‘ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत में जिले के विभिन्न ग्रामों से आई कृषक महिलाओं को आई.सी.ए.आर. दिल्ली के लाइव प्रसारण से जोड़कर आवश्यक जानकारियां दिलाई गई।
आई.सी.ए.आर. नई दिल्ली से प्रसारण उपरांत कृषि विज्ञान केन्द्र पर कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्रीमती स्नेहलता सिंघल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती पर माल्यार्पण के साथ की गई। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ.एम.के.भार्गव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हुई महिला कृषकों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रामबाई धाकड़ ग्राम पिपरसमां विकासखण्ड शिवपुरी को कृषि क्षेत्र में प्रेरणा व उत्साह से सफलता, श्रीमती गीता केवट ग्राम करही विकासखण्ड नरवर को किसान दीदी, आशा कार्यकर्ता के साथ-साथ कृषि के नवोन्वेषी प्रयासों के प्रसार क्षेत्र में, श्रीमती ललितादेवी कुशवाहा ग्राम नरवर को वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन एवं विपणन से स्वरोजगार तथा जैविक खेती को बढ़ावा, कु. श्रद्धा जादौन को महिला नेतृत्व, सशक्तिकरण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण वाटिका को बढ़ावा, श्रीमती ऊषा परिहार ग्राम खैराघाट विकासखण्ड करैरा को जैविक खेती जागरूकता एवं कृषि प्रशिक्षक बतौर सफलता के प्रयास हेतु सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का कृषि में योगदान विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए अपने अनुभव साझा किये। जिसमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली महिला कृषकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में डीडीएम. नाबार्ड श्री राजा जी अय्यर, पूर्व संयुक्त संचालक पशुपालन डा. रमेश श्रीवास्तव, जिला आग्रणी बैंक प्रंबधक श्री अनिल गुप्ता, वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री महेश शर्मा, शक्तिशाली महिला संगठन के संयोजक श्री रवि गोयल सहित महिला कृषक उपस्थित रहे तथा विभिन्न विषयों पर महिला एवं कृषि पर व्याख्यान एवं योजना की जानकारी भी दी गई।
Post a Comment