Header Ads

test

रंजिष को लेकर दुकानदार के घर में घुसकर की मारपीट कट्टे से किया फायर

 डबरा ब्रेकिंग...// मुख्य समाचार//

 मदन झा(डबरा)



परिजनों ने किया था जाम पुलिस ने चार के खिलाफ किया मामला दर्ज

डबरा। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमरपुरा खेरी निवासी पीड़ित फरियादी दीपक पुत्र सेवाराम राजौरिया उम्र 26 वर्ष निवासी की चार लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को घर के सामने आम रास्ते पर लाठियों व लात-घूसों से बेरहमी से मारपीट की तथा कट्टे से फायर भी किया इसके बाद फरियादी को जातिसूचक गालियां देकर जातिगत अपमान किया एवं जान से मारने की धमकी दी, उक्त घटना में फरियादी गंभीर रूप से घायल हो तब पीड़ित फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


  दरअसल, विगत दिनों शहर के मनीराम काॅम्पलेक्स में कुछ युवकों के द्वारा फरियादी की कपड़े की दुकान पर बदमाशी करने पर वहां के दुकानदारों ने युवकों की मारपीट कर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके कुछ वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। उसी घटनाक्रम को लेकर चार युवकों ने मिलकर फरियादी दुकानदार के घर में घुसकर घर से निकालकर आम रास्ते पर उसके साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की उसका मोबाइल तोड़ दिया तथा कट्टे से फायर कर जातिगत अपमान कर जान से मारने की धमकी दी है। तब फरियादी के परिजनों सहित अन्य लोगों ने घायल को हाथठेले पर रखकर सिंधिया चैक पर दोपहर के समय आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर जाम लगाया था। जिसमें एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा की समझाइस पर परिजनों ने जाम खोला तब पुलिस ने आरोपी अनिल रावत, धर्मेन्द्र, संदीप व शैलू निवासी ग्राम कंचनपुर के विरूद्ध धारा 323,294,506,427,336,34 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)व्ही ए एससी-एसटी एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं