Header Ads

test

शिविर के साथ ही घर-घर जाकर चलाया जा रहा है सम्पत्तिकर वूसली अभियान

 


ग्वालियर दिनांक 09 मार्च 2021-

 नगर निगम ग्वालियर द्वारा सम्पत्तिकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति एवं आमजनों की सुविधा के लिए वार्ड वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में संबंधित वार्ड व क्षेत्र के नागरिक अपने भवन व सम्पत्ति का कर जमा कर शहर विकास में भागीदार बनें। जिसमें आज मंगलवार को वार्ड 3 में गणेश मन्दिर श्रीविहार कालोनी घोसीपुरा एवं वार्ड 59 में ऊषा काॅन्वेंट स्कूल के पास आयेाजित शिविर में बडी संख्या में करदाताओं ने उपस्थित होकर अपना कर जमा कराया। 

   नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा निम्नानुसार वार्डो में सम्पत्तिकर शिविर का आयोजन किया गया है। इन शिविरों के साथ ही अन्य वार्डों में कर संग्रहक एवं वसूली प्रभारियों द्वारा बडे बकायदारों के यहां निवास अथवा प्रतिष्ठान स्थ्ल पर जाकर सम्पत्तिकर की वसूली की जा रही है। जिसके तहत क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 50 स्थित कृष्णा माॅल राॅक्सी टाॅकीज के सामने से अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता, उपायुक्त श्री सतपाल सिंह चैहान, सहायक आयुक्त श्री केशव सिंह चैहान एवं श्री वृंदावन एवं श्री राहुल तिवारी द्वारा 5 लाख 41 हजार 148 रुपए  के चेक प्राप्त किए।

      वहीं वार्ड 22 के अंतर्गत कर संग्रहक श्री भूपेश श्रीवास द्वारा राशि 64852 रुपए की नगद रसीद जारी की गई। वार्ड 30 मे उपायुक्त श्री जगदीश अरोरा , एपीटीओ श्री महेश पाराशर द्वारा वसूली की कार्यवाही के दौरान 6,85,248 के चैक प्राप्त किये। वार्ड 5 में 49 हजार 128 रुपए की रशीद जारी की गई।

वार्ड 8, 15 एवं 43 में शिविर आज

         उपायुक्त सम्पत्तिकर श्री जगदीश अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10.03.2021 को वार्ड 43 में हालबाट खाना एवं वार्ड 8 व 15 में मरघट रोड की पुलिया पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के नागरिकगण अपना सम्पत्तिकर जमा कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं