आरटीआई कार्यकर्ता पर फायरिंग आरोपी अज्ञात पुलिस जांच मंे जुटी
मदन झा / गजेन्द्र साहू (डबरा)
कछौआ-जुझारपुर तिराहे के पास देर रात दो लोगों ने की कार पर फायरिंग
डबरा (आंतरी)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरूवार की रात को ग्वालियर जा रहे एक आरटीआई कार्यकर्ता की कार पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया है क्षेत्र के एराया और कछौआ मार्ग पर जुझारपुर तिराहे के आगे पुलिया के आगे जब आरटीआई कार्यकर्ता की कार पहुंची तब वहां मौजूद दो अज्ञात बदमाशों ने कार पर हथियारों से फायरिंग कर दी, देर रात हुई फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों के जहन में एक भयानक खौफ बन गया है। तब उक्त घटना की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस को दी तब पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझकर अज्ञात आरोपियों पर धारा 336,34 का प्रकरण दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरूवार को फरियादी गौरीशंकर पुत्र प्रहलाद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्वालियर ने थाने आकर जानकारी दी है कि रात करीब 11 बजे जब फरियादी अपने घर ग्वालियर जा रहा था तब एराया और कछौआ मार्ग पर जुझारपुर तिराहे के आगे पुलिया के पास किन्हीं दो अज्ञात बदमाशों ने फरियादी की कार पर हथियारों से फायरिंग कर जानलेवा हमला किया है। गनीमत रही है कि फरियादी के साथ कार में उस समय दो अन्य लोग भी मौजूद थे लेकिन कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है, दरअसल, फरियादी एक आरटीआई कार्यकर्ता बताया जा रहा है जिसकी गाड़ी पर देर रात दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग कर हमला किया गया। जिसके पीछे कोई पुरानी रंजिश बताई जा रही है। तब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
Post a Comment