चौकी प्रभारी की पोस्ट संभालते ही अपराधियों पर चला भदौरिया का डंडा
मदन झा / गजेन्द्र साहू (डबरा)
मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के साथ युवक को किया गिरफतार
डबरा (टेकनपुर)। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारियों में हुए फैरबदल मंे सिटी थाने में पदस्थ उनि विजेन्द्र भदौरिया को टेकनपुर चैकी का प्रभारी नियुक्त किया गया था। जिसका विगत दिनों उनि श्री भदौरिया ने चार्ज संभाला और टेकनपुर के लोगों ने भी इनका तहे दिल से स्वागत किया था, ज्ञात है कि उनि विजेन्द्र भदौरिया ने सिटी थाने में रहकर भी अपना बल्ला चमकाया था वहीं अपराधियों के जहन में पुलिस का खौफ रहता था।
दरअसल, उनि विजेन्द्र भदौरिया ने टेकनपुर चैकी प्रभारी का चार्ज संभालते ही अब उन्होंने टेकनपुर में भी अपराधियों के प्रति अपना डंडा चलाना शुरू कर दिया है जिसको लेकर उनि श्री भदौरिया ने शुक्रवार केा मुखबिर से सूचना मिलने पर एक नौजवान युवक को अवैध शराब के साथ गिरफतार किया। पुलिस तलाशी में युवक के पास से 22 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1760 रूपये जप्त की गई एवं आरोपी के खिलाफ 34 आबकारी अधिनियम के तहत् मामला दर्ज किया गया।
Post a Comment