गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव रविवार को संपन्न कुलवंत सिंह बने प्रधान
मदन झा/ गजेन्द्र (डबरा)
डबरा। श्री गुरु नानक देव गुरुद्वारा स्टेशन रोड की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव रविवार को सरदार बाबा बलीसिंह की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न किया गया। जिसमें कुलवंत सिंह गढ़ी सालमपुर को गुरुद्वारा प्रधान चुना गया । इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व सभी प्रधानो के साथ साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गण एवं क्षेत्रीय सिख संगत मौजूद रहे।
दरअसल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के लिए रविवार को श्री गुरु नानक देव गुरुद्वारा स्टेशन रोड डबरा पर सिख संगत की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरदार बली सिंह ने की बैठक में सर्वसम्मति से कुलवंत सिंह निवासी गढ़ी आलमपुर को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान चुना गया बैठक में निवर्तमान प्रधान अजमेर सिंह सहित सिख समाज के बलकार सिंह चहल, परमजीत सिंह, धर्म सिंह, परगट सिंह, बलकार सिंह घरसोंधी अवतार सिंह खजुरियाई, अवतार सिंह शेखूपुर, परगट सिंह लोहागढ़, बख्तावर सिंह भदेश्वर, परमजीत सिंह पालमपुर, हरजिंदर सिंह, मुख्तियार सिंह अमरीक सिंह, हरबंस सिंह सरपंच आदि मौजूद रहे। बैठक के पूर्व निवर्तमान प्रधान अजमेर सिंह ने अपना इस्तीफा दिया जिसे सिख संगत ने स्वीकार कर सर्वसम्मति से नए प्रधान की घोषणा की गई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को की जाएगी।
Post a Comment