Header Ads

test

स्व-सहायता समूह की दीदियाँ संभालेंगीं स्वच्छता परिसरों के संचालन की जिम्मेदारी



जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कान्याल ने दिए निर्देश 

ग्रामीण अंचल में बनाए जा रहे हैं 102 स्वच्छता परिसर 


ग्वालियर 25 मार्च 2021

 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूहों की दीदियाँ अब गाँव के स्वच्छता परिसरों के रख-रखाव एवं संचालन की जिम्मेदारी भी निभायेंगीं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में यह बात कही। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समूह की दीदियों को विधिवत यह काम सौंपने के निर्देश दिए। ज्ञात हो  स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 के अंतर्गत ग्वालियर जिले के विभिन्न ग्रामों में 102 स्वच्छता परिसर बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ गाँवों में पहले से भी स्वच्छता परिसर बने हैं। 


गुरूवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में श्री कान्याल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में मुख्य मार्ग पर स्थित स्वच्छता परिसरों के समीप बनाई गईं दुकानें भी समूह की दीदियों को सौंपें। इन दुकानों पर खासतौर पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये मास्क व सेनेटाइजर भी उपलब्ध रहें। साथ ही समूह अपने उत्पाद भी बेच सकते हैं। इससे समूह की दीदियों की आमदनी बढ़ेगी और वे स्वच्छता परिसर का रख-रखाव भी बेहतर ढंग से कर सकेंगे। 

जिला पंचायत के सीईओ ने यह भी निर्देश दिए कि स्वच्छता को आदत बनाने के लिये ग्रामीण अंचल में स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 की मार्गदर्शिका के अनुसार सभी गतिविधियां संचालित की जाएँ। ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच जाने की प्रवृत्ति पूरी तरह समाप्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा स्वच्छता को आदत बनाने में समूह की दीदी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये विशेष शिविर भी लगाए जाएँ।  

समूह की दीदियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों ने बैठक में जानकारी दी कि ग्रामीण अंचल में कोविड वैक्सीनेशन का काम भी सुचारू रूप से जारी है। ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। 

बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे, परियोजना अधिकारी श्री जय सिंह नरवरिया व श्री नीरज शर्मा सहित स्वच्छ भारत मिशन के विकासखण्ड समन्वयक, ग्राम पंचायत सचिव एवं स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने भाग लिया। 


कोई टिप्पणी नहीं