Header Ads

test

ग्वालियर मेले में स्व-सहायता समूह एक से बढ़कर एक उत्पाद लेकर आए हैं

 


शिल्प बाजार में सजी हैं स्व-सहायता समूहों की दुकानें 


ग्वालियर 09 मार्च 2021/ श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के शिल्प बाजार परिसर में  राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों ने भी अपने हस्तशिल्प उत्पादों की दुकानें लगाई हैं। जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इन दुकानों का विधिवत शुभारंभ किया। ग्वालियर – चंबल संभाग के 10 स्व-सहायता समूहों की दुकानें ग्वालियर व्यापार मेले में लगी हैं। 



जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने बताया कि मेले में ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिण्ड, मुरैना व श्योपुर जिले के स्व-सहायता समूह अपने-अपने उत्पाद लेकर मेले में आए हैं। इनमें चंदेरी की साड़ियाँ, गुना जिले के रस्सी के झूले व धनिया, दतिया जिले के प्रसिद्ध पापड़ व अचार, मुरैना का सहज पेठा व गजक, श्योपुर व भिण्ड जिले के सेनेट्री नेपकिन, साबुन, फिनायल, हैण्डवॉश तथा स्थानीय ग्वालियर जिले के समूहों के शुद्ध हल्दी, धनिया, मिर्ची व अन्य मसाले प्रमुख हैं। 

स्व-सहायता समूहों की दुकानों के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव ने चंदेरी की साड़ी खरीदकर समूहों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्होंने सभी समूहों की दुकानों पर पहुंचकर उनके उत्पाद देखे। 

मेले में “दीदी कैफे” सभी के आकर्षण का केन्द्र 

ग्वालियर जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों द्वारा संचालित “दीदी कैफे” सभी के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। शिल्प बाजार में स्व-सहायता समूहों की दुकानों के शुभारंभ अवसर पर ग्राम बंधौली के स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित “दीदी कैफे” पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव व सीईओ श्री किशोर कान्याल ने चाय की चुस्कियों का आनंद लिया। 


कोई टिप्पणी नहीं