Header Ads

test

समाजसेवी महेषचंद्र ने गौसेवा कर मनाया अपना जन्मदिन


 मदन झा/ गजेन्द्र (डबरा)



डबरा (भितरवार)। एक तरफ जहां लोग अपना एवं बच्चों का जन्मदिन घरों व रेस्टोरंेटों में धूमधाम से मनाकर पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करने में पीछे नहीं हैं वहीं दूसरी ओर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी महेशचंद्र अग्रवाल रविवार को अपना जन्मदिन मनाने वार्ड नं. 05 स्थित मां पार्वती गौशाला पहुंचे जहां समाजसेवी श्री अग्रवाल ने गौवंशों की सेवा की और उन्हें अपने हाथों से गुड़, हरा चारा खिलाकर अपना 60 वां जन्मदिन मनाया। 

इस अवसर पर समाजसेवी महेशचंद्र अग्रवाल भैया जी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि लोग अपने जन्मदिन पर पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करने से पीछे नहीं हटते हैं ऐसे में लोगों को पाश्चात्य संस्कृति को छोड़ अपनी भारतीय परंपरा का निर्वहन कर पुण्यकार्य करना चाहिए तथा गौवंशों की सेवा बड़ा ही पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर समाजसेवी महेशचंद्र अग्रवाल के साथ, गौसेवक आयुष पालीवाल, उपेन्द्र, परमार, गौरब दुबे आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं