गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
दतिया, 09 मार्च 2021
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज 10 मार्च 2021 को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 10 मार्च 2021 को रात्रि 1 बजे भोपाल से सचखंड़ एक्सप्रेस द्वारा डबरा के लिए प्रस्थन कर प्रातः 5.30 बजे डबरा पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। आप प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 11 बजे आप बड़ौनी बस स्टैण्ड़ पर मुख्य मार्ग से सीसी रोड़ निर्माण का भूमि-पूजन, भोजन करेंगे। दोपहर 12.15 बजे आप दतिया से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगे। अपरान्ह 3 बजे आप ग्वालियर एयरपोर्ट से विशेष वायुयान द्वारा देहरादून (उत्तराखंड) के लिए प्रस्थान कर सायं 4.15 बजे देहरादून पहुंचेगे। आप सायं 4.30 बजे देहरादून से हरिद्धार के लिए प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे हरिद्धार पहंुचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 11 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे हरिद्धार से देहरादून एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगे और विशेष वायुयान द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगे।
Post a Comment