टिड्डी दल नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय दल गठित
दतिया, 02 मार्च 2021
संचालनानलय किसान कल्याण तथा कृषि विकास के निर्देशानुसार टिड्डी दल नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
गठित किए गए दल के नोडल अधिकारी उपसंचालक कृषि दतिया श्री डी.एस.डी. सिद्वार्थ रहेंगे जबकि दल में सदस्य के रूप में सहायक संचालक कृषि श्री राजीव वशिष्ठ सदस्य, समन्वयक केव्हीके दतिया डाॅ. पुनीत राठौर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एके गुप्ता शामिल हैं।
Post a Comment