Header Ads

test

आर्टिस्ट बेताल केन ग्वालियर प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त हुए



ग्वालियर :

 देश में विभिन्न विधाओं के कलाकारों के हक और सम्मान के लिए संघर्षरत देश के एक मात्र सक्रिय संगठन भारतीय कलाकार संघ की मध्यप्रदेश इकाई अनुशासन समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व ग्वालियर निवासी आर्टिस्ट बेताल केन जी को सौंपा है। जानकारी के अनुसार भारतीय कलाकार संघ के राष्ट्रीय संयोजक श्री अंकुर पेंटर जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जेर जी की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गुलाबसिंह परमार जी, प्रदेश संरक्षक माननीय श्री सुनील मालवीय जी, प्रदेश संयोजक श्री लखन लाल आजाद जी, उपाध्यक्ष श्री सुरेश नामदेव जी की सहमति एवं मध्य प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष श्री कौशल योगी जी, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक पचोरी जी, एवं श्री शैलेंद्र सिंह जी अनुशासन समिति की अनुशंसा पर, अनुशासन समिति का विस्तार करते हुए  आर्टिस्ट बेताल केन ग्वालियर को " प्रदेश मीडिया प्रभारी" के पद पर नियुक्ति किया है। 


आर्टिस्ट बेताल केन  ने कलाकारों की आवाज को सदैव बुलंद करने की बात कही और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। पहले ग्वालियर मीडिया प्रभारी में दायित्व का निर्वहन संघ में सक्रियता से करते रहे हैं। बेताल केन चित्रकार सहित सभी विधाओं के कलाकारों द्वारा शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं