Header Ads

test

गोवर्धन सेवा समिती की रविवार को बैठक आयोजित लिया अनोखा निर्णय

 मदन झा/ गजेन्द्र (डबरा)



षिव-पार्वती विवाह की सामग्री को गरीब कन्या का विवाह कराकर करेंगे भेंट

डबरा (भितरवार)। नगर में गोवर्धन सेवा समिती की रविवार को मैन तिराहा पर सुबह करीब 10ः30 बजे समिती पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में समिती द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर कराये गए भगवान शिव और माता पार्वती के भव्य विवाह समारोह में मिली सामग्री वस्त्र, बर्तन एवं उपहार को समिती के द्वारा किसी गरीब परिवार की कन्या का विवाह कराकर उसमें उपहार स्वरूप भेंट करने का निर्णय लिया गया है तथा उक्त विवाह समारोह में समिती सदस्य अपनी ओर से कन्या के लिए इस सामग्री के अलावा अन्य उपहार भेंट भी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं