Header Ads

test

बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर चला अभियान



बगैर मास्क के पकड़े गए लोगों से वसूला जुर्माना, विद्यार्थियों से लिखवाए निबंध 



ग्वालियर 13 मार्च 2021

 बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर जिले में कड़ाई के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। इस कड़ी में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर शनिवार को जिले भर में राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम द्वारा मास्क न लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। साथ ही बगैर मास्क के पकड़े गए विद्यार्थियों व युवाओं से वॉलेन्टियर का काम लिया गया और उनसे निबंध भी लिखवाए गए। ग्वालियर शहर के साथ-साथ डबरा व हस्तिनापुर में भी बगैर मास्क के मिले लोगों से जुर्माना वसूला गया। 


बगैर मास्क के पकड़े गए  गौरव ने निबंध में लिखा कोरोना से बचने के लिये मास्क जरूरी 

ग्वालियर शहर में शनिवार को उन विद्यार्थियों से सजा बतौर निबंध लिखवाए गए जो बगैर मास्क के पकड़े गए थे। इनमें से बहोड़ापुर निवासी एक विद्यार्थी ने कोरोना पर रोचक निबंध लिखा। उन्होंने लिखा कि मास्क कोरोना का सबसे बड़ा बचाव का साधन है। इसलिये इस वैश्विक महामारी से बचने के लिये सभी लोग मास्क अवश्य लगाएँ। 

कोई टिप्पणी नहीं