आमोलपठा पुलिस ने चाय नास्ता ठेलो एवं दुकानदारो को दी समझाइस ,भीड़ भाड़ न करें
करैरा:-
आमोलपठा( लाला परिहार )*कोरोना से बचाव एवं संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पुलिस प्रशासन ने सुबह 11बजे सायरन बजाकर ग्रामीणों को जागरूक किया मास्क लगाने एवं डिस्टेंसन के लिये दुकानदारों व ग्रामीणों को प्रेरित किया वही पदस्थ एस आई पुनीत बाजपेयी चौकी प्रभारी व ए एस आई राकेश कछुआरे द्वारा आमोलपठा में गल्ली मोहल्ले में ग्रामीण बालों को मास्क लगाने की हिदायत दी गई है। तथा बिना मास्क लगाने बाले लोगों को समझाइस दी गई । एवं सभी दुकानदारों अपने-अपने प्रतिष्ठान के सामने दो गज की दूरी पर गोले बनाने की अपील की है।
Post a Comment