विद्यार्थी परिषद ने हुतात्माओं की स्मृति में किया पौध रोपड़ और पुष्पअर्पित -
शिवपुरी:-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वीर तात्या टोपे समाधि स्थल पर शहीदो को याद करते हुए पुष्पअर्पित किए एवम ITI परिसर में हुतात्माओं की स्मृति में किया पौध रोपड़ जिसकी जानकारी देते हुए नगर मंत्री विवेक धाकड़ ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष शहीदो की स्मृति में कुछ न कुछ आयोजन करती है इसी में आज वीर शहीदो की स्मृति में हमने शासकीय तकनीकी महाविद्यालय में पौध रोपड़ किया एवम तात्या टोपे जी की समाधि पर जाकर पुष्पअर्पित किये
इस कार्येक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक मयंक राठौर नगर अध्यक्ष दीप ओझा नगर मंत्री विवेक धाकड़ सोनू कुशवाह,राहुल पडरिया,सीमा ओझा,छाया शर्मा,अविनाश समाधिया,संदीप शर्मा,रत्नेश तिवारी,नीरज धाकड़,सचिन सारस्वत,भानु समाधिया,पवन राजपूत,जयंत मिश्रा,सुमित राठौर,सनी पाराशर इत्यादि कार्येकर्ता मौजूद रहे ।
Post a Comment