Header Ads

test

यातायात पुलिस ने बच्चों को कराया ट्रैफिक पार्क का भ्रमण



ग्वालियर:-

पुलिस अधीक्षक महोदय ग्वालियर श्री अमित सांघी* के निर्देशानुसार चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत *एएसपी यातायात ग्वालियर श्री पंकज पांडेय* के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21 मार्च 2021 को *थाना हजीरा परिसर स्थित ट्रैफिक पार्क में थाटीपुर गांव के बच्चों को भ्रमण कराया गया और ट्रैफिक नियमों की इंडोर और आउटडोर जानकारी दी गई।



इस अवसर पर एएसपी यातायात  श्री पंकज पांडेय ने बच्चों को यातायात पार्क में बनाए गए *चौराहा पेंटिंग* पर खड़े कर यातायात नियमों की जानकारी दी तथा बच्चों को बताया की यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए क्यों आवश्यक है।

यातायात से एएसआई शशिकांत तिवारी तथा आरक्षक दीपक ने उपस्थित बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं