मदन झा (डबरा)
गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक में युवक हथियार के साथ गिरफतार
डबरा। सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिरतंत्र से सूचना मिली कि एक युवक किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक से अपने साथ अवैध हथियार साथ लिए घूम रहा है। तब सिटी थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक आकाश आर्य और विकास राठौर थाना प्रभारी विनायक शुक्ला को जानकारी देकर मय फोर्स के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ पुलिया के पास से आरोपी इब्राहिम पुत्र मुनब्बर खान उम्र 30 वर्ष निवासी दतिया को गिरफतार किया है तथा पुलिस तलाशी में आरोपी के पास से एक 315 बोर का अवैध कट्टा मय राउंड मिला है तब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment