कोई पानी, कोई जमीन तो कोई मकान की समस्या लेकर पहुँचा जन-सुनवाई में
कलेक्टर ने दिए निर्देश नगर निगम की टीम मौके पर पहुँचकर पेयजल समस्या हल करें
ग्वालियर 02 मार्च 2021
गोल पहाड़िया क्षेत्र की पेयजल समस्या का जल्द समाधान होगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निगम के अमले को मौके पर जाकर पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में शहर के वार्ड-52 में स्थित गोल पहाड़िया क्षेत्र की एक बस्ती के निवासी पेयजल आपूर्ति की शिकायत लेकर पहुँचे थे। कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार लगभग 90 फरियादी पहुँचे।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में कोई पानी की, कोई जमीन तो कोई मकान संबंधी समस्या का आवेदन लेकर पहुँचा था। उप नगर ग्वालियर में स्थित एक बस्ती की महिला ने जन-सुनवाई में पहुँचकर शिकायत की थी कि बिल्डर द्वारा आवासीय कॉलोनी में बगैर परमिशन के भवन का विस्तार कर कॉमर्शियल उपयोग के लिये बेचा है, जिससे वहाँ के निवासियों को दिक्कतें आ रही हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रकरण की जाँच कर संबंधित बिल्डर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। जनसुनवाई में इलाज के लिए मदद की आस में पहुँचे फरियादियों की चिकित्सा का इंतजाम भी कलेक्टर श्री सिंह ने कराया।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी व श्री टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने जन-सुनवाई में पहुँचे सभी फरियादियों की एक-एक कर समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। कलेक्टर ने समय-सीमा में आवेदनों को निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
Post a Comment