भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव भारत नमन करेगा सदैव: डाॅ देवेन्द्र शर्मा
ग्वालियर 23 मार्च। शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में मुरार स्थित 7 न. चैराहा पर अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, के बलिदान दिवस पर भांवभीनीं श्रृद्धांजली अर्पित की गई।
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को नमन करते हुए कहा कि इनके त्याग बलिदान कुर्बानी को भारत सदैव नमन करता रहेगा, भारत के स्वाधीनता आंदोलन के दौरान देष को आजाद कराने के लिये इनके संकल्प से अंग्रेजी हुकुमत डगमगा गई थी, इन तीनो की जोड़ी ने अग्रेजी हुकुमत को लोहे के चने चबबा दिये थे, सरफरोषी की तमन्न अब हमारे दिल मे, जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है, भारत की आजादी के सपने को दिल दिमाग में रखते हुए इन्होने अपनी कुर्बानी देष हित मे फांसी का फंदा चूमते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये, ऐसे महान सपूतो को देष सदैव नमन करता रहेगा।
श्रृद्धांजली देने वालो में विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद कुमार जेन, श्रीमती सीमा समाधिया, डाॅ. दषरथ सिंह, श्रीमती वीना भारद्वाज, रूपेष दुबे, भगवान सिंह गुर्जर, पूरन सिंह राणा, रामबाबू शर्मा, बृजेष शुक्ला, सौरभ गोड, जसवंत शेजवार, महादेव अपोरिया, दाउ मुदगल, वृंदावन मेवार, नवल शर्मा, राजेष पाल, षिवम करईया, चंदन राठोर, नरेष बंसल, नरेष शर्मा, नीरज बाथम, दिनेष एषवार, विमल शर्मा, पवन साहू, पवन साहू, संतोष शर्मा, अजय रजक, अमन लक्षकार, अनुराग घुरैया, केदार बरादिया, रामजी कुषवाह सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Post a Comment