Header Ads

test

ग्रामोदय कार्यक्रम के तहत गृह प्रवेश के साथ-साथ विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ



ग्वालियर 18 मार्च 2021

ग्रामोदय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित आवासों में गृह प्रवेश, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, शांतिधाम, खेल भवन तथा पंचायत भवनों का वर्चुअली लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। प्रदेश भर के ग्रामीण निवासियों को केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी सौगातों से नवाजा । 


जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समारोह में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, ग्रामीण अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम, सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे सहित विभागीय अधिकारी और हितग्राही उपस्थित थे। 


ग्वालियर जिले में जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें मनरेगा योजना के अंतर्गत 18 शांतिधाम, 13 खेल मैदान तथा 10 गौशालायें शामिल हैं, जिनकी लागत 3 करोड़ 30 लाख 56 हजार रूपए है। इसके साथ ही 12 पंचायत भवनों का भी लोकार्पण किया गया, जिनकी लागत एक करोड़ 17 लाख रूपए है। यह पंचायत भवन मुरार में एक, बरई में एक, डबरा में 5 तथा भितरवार जनपद पंचायत अंतर्गत 5 ग्राम पंचायतों में बनाए गए हैं। 

जिला स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 72 आवासों में गृह प्रवेश कराया गया। जिनकी लागत 98 लाख 64 हजार रूपए है। जनपद पंचायत बरई में 5, डबरा में 22 तथा जनपद पंचायत भितरवार के 45 आवास शामिल हैं। इसके साथ ही 56 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी सम्पन्न हुआ। जिनकी कुल लागत 5 करोड़ 33 लाख 99 हजार रूपए है। इनमें 17 खेत तालाब, 34 चैक डैम, एक स्कूल बाउण्ड्रीवॉल, 4 तालाबों का जीर्णोद्धार और 5 शांतिधामों का निर्माण शामिल है। 


कोई टिप्पणी नहीं