Header Ads

test

स्कूल जाती छात्रा की साईकिल में बाइक चालक ने मारी टक्कर, मामला दर्ज

 मदन झा पत्रकार सहयोगी गजेन्द्र साहू(डबरा)



डबरा (आंतरी)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरासानी में एक बाइक चालक ने अपनी बाइक को तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुए एक छात्रा में टक्कर मार दी जिसमें छात्रा को चैंटे आई हैं तब छात्रा ने अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर उक्त बाइक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरूवार को फरियादिका नाबालिक 15 वर्षीय छात्रा साईकिल से अपने स्कूल पड़ने जा रही थी तभी देवीसिंह गुर्जर के मकान के सामने कच्चे रास्ते पर बाइक चालक बलवंत गुर्जर के लड़के ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिसमें छात्रा को चैंटे आई और वह घायल हो गई। जिसकी शिकायत फरियादिका छात्रा ने अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने आकर की है तब पुलिस ने उक्त बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं