अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ी संख्या में बालिकाओं ने मैराथन में की भागीदारी
महिला स्वस्थ होगी तभी परिवार और देश स्वस्थ रहेगा – खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
ग्वालियर 08 मार्च 2021/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन किया गया। सोमवार को कटोराताल स्थित थीम रोड़ से फूलबाग तक मैराथन दौड़ आयोजित की गई। मैराथन को प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में जूनियर एवं सीनियर वर्ग की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इसके पश्चात शहर की महिलाओं ने जागरूकता रैली भी निकाली।
थीम रोड़ से प्रारंभ हुई मैराथन दौड़ के शुभारंभ अवसर पर हरियाणा के पूर्व राज्यपाल श्री कप्तान सिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा, श्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य और बड़ी संख्या में मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे।
प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने फूलबाग मैदान पर पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया अभियान की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब महिलायें स्वस्थ रहेंगीं तो परिवार और देश स्वस्थ रहेगा। स्वस्थ देश ही विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगा।
मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में भी फिट इंडिया अभियान के तहत प्रति माह कोई न कोई आयोजन हो, इसके प्रयास किए जायेंगे। मैराथन में भाग लेने वाली विजेता, उपिवजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। उन्होंने प्रतिभागियों से यह भी कहा कि जिन लोगों को पुरस्कार नहीं मिले हैं वे और मेहनत करें ताकि आगामी प्रतियोगिताओं में उन्हें पुरस्कार मिल सकें।
कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में नगद राशि के साथ-साथ नगर निगम के सहयोग से 25 महिलाओं को साइकिल वितरित भी की गई। मैराथन में जिन संस्थाओं ने अपनी सहभागिता की, उनमें खेल विभाग, जेसीआई इंडिया, लॉयंस क्लब, जीवाजी क्लब, ओलम्पिक संघ, नगर निगम, महिला पॉलीटेक्निक, महिला एवं बाल विकास, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद, महिला मोर्चा, खेल संघ, आईटीएम यूनिवर्सिटी, जीवाजी यूनिवर्सिटी, विक्रांत कॉलेज शामिल हैं।
Post a Comment