Header Ads

test

कोविड वैक्सीन टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें- एसडीएम करैरा



एसडीएम न दर्जनभर उप स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

शिवपुरी, 20 मार्च 2021/ अनुविभागीय दंडाधिकारी करैरा अंकुर रवि गुप्ता ने अनुविभाग में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण स्वास्थ्य केंद्र सिरसोद, उप स्वास्थ्य केंद्र नारही, सिलानगर, हाजीनगर, अमोलपठा का निरीक्षण किया। वहां संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैदानी अमलों से समन्वय बनाकर लक्ष्य की पूर्ति करें।


भ्रमण के दौरान डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती शिवांगी अग्रवाल, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रदीप शर्मा, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी सहित अन्य स्वास्थ्य एवं अन्य मैदानी कर्मचारी मौजूद थे।

एसडीएम ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर एक प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किया है, जो प्रतिदिन मेडिकल ऑफिसर के संपर्क में रहकर निगरानी रखेंगे एवं केंद्र तक अपने मैदानी अमलों के सहयोग से 60 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से अधिक बीमार व्यक्तियों का टीकाकरण शत प्रतिशत करवाएं। इस हेतु स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिकल ऑफिसर एवं प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। उनमें उप स्वास्थ्य केंद्र सिलानगर में डॉ.धर्मेंद्र कुशवाहा, नारही में श्रीमती नौरीन खां, प्रभारी अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करैरा, अमोलपठा में डॉ. सुनील जैन व अमोला में डॉ.शांति शरण, प्रभारी अधिकारी प्रियंका बुनकर, सिरसौद में डॉ.संत कुमार शर्मा, हाजीनगर में डॉ नरोत्तम शर्मा, प्रभारी अधिकारी बी.एस.जोनवार, स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में डॉ अरविंद अग्रवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र डामारोनकला में डॉ अंजू नरवरिया व प्रभारी अधिकारी आफाक हुसैन नियुक्त किए गए हैं।

यह अधिकारी उक्त कार्य के अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ के सतत संपर्क में रहेंगे एवं लक्ष्य अनुसार कार्य संपादित कराएंगे। इसके अतिरिक्त एसडीएम ने सिरसोद स्थित वृद्ध आश्रम का भी निरीक्षण किया, उन्हें भी शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। तत्पश्चात पंचायत भवन सिरसोद में मैदानी अमलों की एक बैठक बुलाकर आवश्यक निर्देश भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं