सड़क दुर्घटना में एक साल की मासूम ने गवाई अपनी जान
कार चालक ने मारी बाइक में टक्कर, बाइक सवार लोग हुए घायल
डबरा(बिजोली)मदन झा
थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते मंगलवार को एक तेज रफतार कार एमपी 07 सीए 8297 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कार ने अनियंत्रित होकर सामने एक बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार लोग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन मामले ने तूल जब पकड़ लिया तब बाइक पर सवार लोगों में से एक वर्ष की मासूम ने इस सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा दी तब अन्य बाइक सवार लोग घायल अवस्था में थाने पहुंचे और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रामकिशन पुत्र कंुदनलाल रजक निवासी मंगरोल दतिया ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि मंगलवार को जब फरियादी अपनी बाइक से अपने बेेटे, बहु और एक साल की नातिन नित्या के साथ सड़क पर जा रहा था तभी ग्राम हसनपुरा के पास तेज रफतार आ रही कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिसमें फरियादी के साथ-साथ अन्य लोग घायल हो गए लेकिन उसकी नातिन नित्या की दर्दनाक मौत हो गई तब पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment