Header Ads

test

निगम प्रषासक एवं निगमायुक्त ने किया केदारपुर लेण्डफिल साइट का निरीक्षण, दिये निर्देष

 

ग्वालियर दिनांक 03 मार्च 2021

ठोस कचरे का प्रबंधन उचित तरीके से हो तथा यह क्षेत्र भी साफ सुथरा रहे और यहां तक आने जाने के रास्ते भी व्यवस्थित हो इसके लिए जो भी आवश्यक कार्यवाही हो तत्काल संबंधित अधिकारी करें। उक्ताश्य के निर्देश निगम प्रशासक एवं सम्भागीय आयुक्त श्री आ


शीष सक्सैना ने आज केदारपुर लेण्डफिल साइट का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, नोडल अधिकारी श्री श्रीकांत कांटे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

निगम प्रशासक एवं सम्भागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सैना एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने आज केदार पुर स्थित लेण्डफिल साइट का निरीक्षण किया तथा प्लांट को चलते हुए देखा और व्यवस्थित तरीके से प्लांट का संचालन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होने कहा कि लेण्डफिल साइट तक आने के मार्ग को भी व्यवस्थित एवं सुगम बनाया जाये जिससे यहां आने में किसी वाहन को परेशानी न हो। वहीं लेण्डफिल साइट पर चारों ओर कचरे के ढेर देखकर सम्भागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक व निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि भले ही यह कचरा प्लांट है लेकिन यहां भी साफ सफाई रहे, इसका ध्यान प्लांट इंचार्ज आवश्यक रूप से रखें। 

निगम प्रशासक एवं निगमायुक्त द्वारा गुडा गुडी के नाका पर स्थित एमपीएग्रो कचरा ट्रांसफर स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा सूखा व गीला कचरा अलग-अलग आने के बारे में जानकारी ली और सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कम आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि जिस वार्ड से कचरा सूखा व गीला अलग-अलग करके कम आ रहा है। उस वार्ड के वार्ड माॅनीटर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा हेम सिंह की परेड व लक्कडखाना स्थित शौचालय का निरीक्षण किया तथा विभिन्न व्यवस्थायें देखी और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। 


कोई टिप्पणी नहीं