Header Ads

test

भितरवार अनुभाग के कंजरो के डेरे पर आबकारी व पुलिस विभाग ने की छापामार कार्रवाई



 


चक मियांपुर व गोलपुरा कंजर के डेरे पर लाखों की अवैध शराब को जप्त कर किया नष्ट



डबरा/ भितरवार । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवम सहायक आबकारीआयुक्त संदीप शर्मा के  मार्गदर्शन में एवम  एस डी ओ पी भितरबार अभिनब कुमार व भितरवार थाना प्रभारी पंकज त्यागी जी के सहयोग से व कंट्रोल रूम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौर के सहयोग से आमीन खानआबकारी उपनिरीक्षक  के नेतृत्व में ग्राम चक मियांपुर एवम गोलपुरा में कंजरो के डेरे पर आबकारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई । इस कार्रवाई में 2000 kg गुड लाहन एवम 1100 लीटर हाथ भट्टी जप्त की गई, जप्त माल की अनुमानित कीमत 320000 रुपए आंकी गई है । इस कार्यवाही मे तीन अज्ञात प्रकरण कायम किए गए । 

    

    इस करवाई में प्रवीण उपाध्याय आबकारी उप निरीक्षक ,श्रीमती निधि गुप्ता आबकारी उप निरीक्षक, भितरवार थाने से सहायक उप निरीक्षक महेश कुमार मौर्य, रामदेव, प्रधान आबकारी आरक्षक बालवीर प्रसाद कटारे , शिवनंदन शर्मा ,कालीचरण सिलावट ,खेमराज मोदी ,रवि बघेल , राजेंद्र जोनवार , सुरेंद्र सोलंकी सुनील सिंह, मनोज शर्मा, रतन यादव, एकल कुटे, नर्मदा, चंद्र शेखर पवार ,बृजेश नगर , पंकज शर्मा प्रकाश सखावत,आबकारी आरक्षक  एवं एस ए एफ डबरा के जवानों में ए एस आई जगराम सिंह, प्रमोद कुमार ,राम दुलारे शर्मा, ओमवीर सिंह , आरक्षक एवम नगर सैनिकों में रघुनाथ, सुरेश कुमार, राकेश, विजेंद्र ,मानसिंह, प्रेमदास ,लाल सिंह एवं थाना भितरवार से  आरक्षक रघुनंदन,की सराहनीय भूमिका रही इस प्रकार की कार्रवाई आगे जारी रहेगी

कोई टिप्पणी नहीं