स्वयं से प्रतिस्पर्धा कर जीवन को सफल बनाएं : लोकेन्द्र पाराशर
(प्रेमपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभांरभ)
ग्वालियर। खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग होते हैं। खेल में कोई हारता है तो कोई जीतता है। प्रतिस्पर्धा ही हमें आगे बढ़ाती है। जीवन को सफल बनाने के लिए हमें स्वयं से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। जितना हम अपने आपसे प्रतिस्पर्धा करेंगे उतने ही सफल होंगे।
यह बात भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर ने सोमवार को ग्राम सिकरौदा पंचायत के प्रेमपुर गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर भाजपा नेता श्री मोहन सिंह राठौर भी उपस्थित थे।
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए श्री पाराशर ने कहा खेल की भावना की भविष्य भी बनता है। खेल राष्ट्रवाद और संस्कार भी देते है। इसलिए हमें जीवन मे कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। श्री पाराशर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि गीता पढ़ने से पहले खेल खेलो। खेल शरीर को हष्ट पुष्ट बनाते हैं। हम जब शक्तिशाली होंगे तब एक शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण होग।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मोहन सिंह राठौर ने कहा खेल में खेल भावना होना जरुरी है, खेल से हमे अच्छा स्वास्थ्य मिलता है, आयोजको को धन्यवाद देना चाहता है ,आप लोगो ने मुझे बुलाया ।
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने से पूर्व दोनों अतिथियों द्वारा आज के मैच की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिकरौदा के सरपंच श्री नवल सिंह, भाजपा आंतरी मंडल के अध्यक्ष श्री मुकेश भार्गव, श्री सत्येंद्र किरार (कालू), सरपंच बल्ली रावत, बादाम सिंह, श्री जीतू किरार, महेश सिंह, हितेंद्र किरार, आकाश किरार , दीपू किरार, दिनेश किरार, संजय किरार, सहित बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।
Post a Comment