Header Ads

test

महिला ने दूसरी शादी कर नौजवान के यहां हाथ साफ कर की धोखाधड़ी




पुलिस ने महिला के साथ उसके परिजनों पर किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डबरा(बिलौआ)मदन झा

 थाना क्षेत्र में एक महिला व उसके परिजनों ने नौजवान के साथ पहली शादी को गुप्त रखकर विगत दिनों दूसरी शादी को अंजाम दिया इसके बाद महिला का नौजवान युवक के साथ पारिवारिक जीवन शुरू हुआ लेकिन बुधवार को महिला ने ऐसा कृत्य कर दिया जिससे नौजवान युवक व उसके परिजन जिसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते थे। महिला ने अपने ही पति के घर अपने परिजनों की सांठगांठ में सोने-चांदी के आभूषण कीमत 7-8 लाख रूपये को लेकर फरार हो गई। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने आकर दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को फरियादी नगेन्द्र जैन पुत्र वीरेन्द्र जैन उम्र 34 वर्ष निवासी बिलौआ ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी नंदनी मित्तल के साथ विगत दिसम्बर महीने में परिवारजनों की सहमति में पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी। लेकिन फरियादी की पत्नी के परिवारजनों ने उसकी पहली शादी को गुप्त रखकर फरियादी के साथ दूसरी शादी कराकर धोखाधड़ी की थी और आरोपिया फरियादी की पत्नि ने भी उसके घर से सोने-चांदी के 7-8 रूपये के आभूषणों को लेकर भाग गई है तब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला व उसके परिवारजनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं