प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र व्यक्ति का नाम न छूटे - मंत्री डाॅ. मिश्र
बड़ौनी में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से सीसी रोड़ का किया शिलान्यास
दतिया, 10 मार्च 2021
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने नगर बड़ौनी में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से निर्मित होने वाली 1.938 किलोमीटर लंबाई की बड़ौनी मुख्य मार्ग के सीसी रोड़ का भूमि-पूजन किया। डाॅ. मिश्र ने भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में हो और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए सड़क की चैड़ाई एक समान रहे। किसी भी स्थिति में कम न हो।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बड़ौनी को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम न छूटे। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अंतेष्टी एक प्रकरण में राशि स्वीकृत कर वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दतिया में प्रति सप्ताह भ्रमण के दौरान वे निरंतर बड़ौनी पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे पुनः बड़ौनी आकर लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, डाॅ. रामजी खरे, श्री विपिन गोस्वामी, श्रीमती सवित्री सूत्रकार, श्री योगेश सक्सैना, श्री दीपक बेलपत्री, श्री अतुल भूरे चैधरी, श्री अमित महाजन, श्री शिशुपाल सिंह परमार, श्री प्रवीण पाठक, श्री सुमित गुप्ता, श्री पवन पहारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित थे।
Post a Comment