डबरा-भितरवार अनुभाग के कई थाना क्षेत्रों ने किया हाथ साफ
डबरा ब्रेकिंग. मदन झा
चोरी कर नो दो ग्याराह हुए बदमाष, पुलिस की कार्यवाही पर प्रष्नचिन्ह लगा
डबरा/भितरवार । अनुभाग में इस समय बदमाश चोर अपने आंतक को कायम रख पुलिस को करारा जबाव दे रहे हैं कई थाना क्षेत्रों में लगातार घर व दुकानों के ताले चटकाकर बदमाशों ने अपना हाथ साफ किया है जिससे क्षेत्र में भययुक्त वातावरण को जन्म मिला है तथा लोग पुलिस सुरक्षा के I भी खुद को महफूस नहीं मान रहे हैं उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन जनसेवा के लिए तैनात रहती है इसके बावजूद बदमाश लगातार चोरी की बड़ी वारदातों को ताबड़तोड़ अंजाम दे रहे ऐसे में पुलिस की लापरवाही स्पष्ट रूप से उजागर हो रही है।
सोमवार से पूर्व अबतक इन वारदातों को दिया अंजाम....
डबरा-भितरवार अनुविभाग में सोमवार से अब तक बदमाशों ने कई घरों के ताले चटकाये तो कई दुकानों में अपना हाथ साफ किया है ऐसे में हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम हस्तिनापुर में बीती रात्रि बदमाशों ने फरियादी विकाश पुत्र मुरारीलाल गुप्ता की किराने की दुकान में से सामान सहित करीब 50 हजार रूपये की चोरी की है, वहीं करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम राई में विगत दिनों बदमाशों ने फरियादी दयाराम पुत्र तेजराम जाटव के घर से नगदी 50 हजार रूपये की चोरी की है, वहीं पिछोर थाना क्षेत्र में दो जगह चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है जिसमें पहली बालाजी मंदिर के पास सोमवार-मंगलवार की रात फरियादी नरेश पुत्र भगवानलाल शिवहरे की बोलेरो पिकअप कीमत 90, हजार को चोरी कर ले गए तथा दूसरी ग्राम सूखा पठा में विगत दिनों फरियादी कमल पुत्र लायकराम कुशवाह के घर से एक भैंस कीमत 60 हजार को चोरी कर ले गए और डबरा सिटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकालौनी से फरियादी शरीफ पुत्र अशरफ खान निवासी झांसी की मोटरसाईकिल कीमत 17 हजार रूपये को चोरी कर ले गए हैं।
दोनों अनुभागों के इन थानों में हुई वारदात घटित.....
दरअसल, डबरा-भितरवार अनुभाग में लगातार बदमाश चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देने से नहीं झिझक रहे हैं ऐसे में सोमवार से अब तक बदमाशों ने अनुभाग के हस्तिनापुर, करहिया, डबरा सिटी तथा पिछोर पुलिस थाना क्षेत्र में पांच बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, इससे आमलोग पुलिस प्रशासन की जनसेवा में भी खुद को संकटग्रस्त एवं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ग्राम चितावनी में 06 घरों में हुई चोरियों का भी नहीं लगा सुराग....
डबरा अनुभाग के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम चितावनी में बीते शनिवार-रविवार की रात्रि बदमाशों ने गांव के छः घरों में दस्तक देकर कुछ घरों में ताले चटकाये तथा कुछ के बाहर खुले में रखे सामान को चोरी कर लाखों की चोरी की थी जिसका भी दो दिन बाद अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा पाई है जिससे पुलिस की कार्यवाही पर भी लोगों ने प्रश्नचिन्ह लगाना शुरू कर दिए हैं।
Post a Comment